बेकाबू कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत, युवती चला रही थी कार, मौके से हुई फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारी, फिर सामने से आ रही बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चला रही युवती मौके से फरार हो गई। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना का है।
जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी ललिता मिंज (35) किसी काम से खम्हार गांव आई थीं और सड़क किनारे खड़ी थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे बढ़ी और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। बाइक पर सवार अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
युवती चला रही थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कि कार को एक युवती चला रही थी। कार में 2-3 लोग सवार थे। हादसे के बाद सभी आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार मृतक अमित किंडो मैनपाट का रहने वाला था और जेसीबी चालक के रूप में काम करता था, जबकि फकीरचंद सारंगढ़ के गोबरसिंघा गांव का निवासी था। दोनों किसी ठेकेदार के अधीन कार्यरत थे और कापू की ओर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार युवती चालक व उसके साथियों की तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











