भीषण सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में भीषण सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। ये सभी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना सूरजपुर जिले के NH-43 की है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सात लोग सवार होकर मनेंद्रगढ़ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहाँ से वापस अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान चंद्रपुर के पास गाड़ी का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में रीता चौधरी, पुष्पा माझी और आनंद चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय नाथ चौधरी और उनका पुत्र अनिकेत चौधरी घायल हो गए। वहीं वाहन में सवार दो अन्य महिलाएं सुरक्षित है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका उपचार जारी है। कुछ प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि रात लगभग 3 बजे तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी के चोरों चक्के ऊपर हैं, और लोग अंदर फंसे हुए है। लोगों की मदद से सभी को बाहर निकला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, घर का बुझ गया इकलौता चिराग