दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, मासूम बच्ची घायल, दो युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है अस्पताल से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्री को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दूसरी घटना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मेचका थाना क्षेत्र के सांकरा और अरसीकन्हार के बीच हुई। अस्पताल से घर लौट रहे बाइक सवार बाप-बेटी को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटी को गंभीर हालत में नगरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत था और मांदागिरी गांव का निवासी था।
दो युवकों की दर्दनाक मौत
दूसरी घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा के पास हुई। बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। भखारा दरगहन निवासी बलराज पटेल (19 वर्ष) और पोखन यादव (30 वर्ष) बाइक पर सवार थे, जो अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कार चालक और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिवारों वालों रो-रोकर बुरा हाल है। दरगहन में एक साथ दो युवकों की मौत हो गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, घटना का लाइव वीडियो आया सामने











