गरियाबंद ब्रेकिंग: 30 नग हीरा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की तलाश में घुम रहे थे तस्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- हीरा तस्करी के मामले में गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 30 नग हीरा के साथ तीन तस्कार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये तस्कर हीरा लेकर खपाने के फिराक में थे। सभी आरोपी गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र के रहने वाले है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक दो अलग-अलग बाइक में हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्कर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले थे। सूचना के बाद पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। इस दौरान ग्राम कंदागड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी किया गया। थोड़ी देर बाद टीवीएस एवं डीलक्स बाइक में सवार तीन लोग आ रहे थे। जिसे पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ की गई।

माइनिंग एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

पूछताछ में तीनों पुलिस को गुमराह करने लगे। पुलिस ने इनकी तलाशी ली, तो चंद्रशेखर ठाकुर के कब्जे से 30 नग छोटे-बड़े हीरा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि तीन तस्करों के कब्जे से 30 नग हीरा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 130000 है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 21(4) माइनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

इनकी हुई गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में चंद्रशेखर ठाकुर पिता स्वर्गीय दिकसन ठाकुर (55 55 वर्ष) निवासी ग्राम मोंगरा, आनंद मरकाम पिता स्वर्गीय दलसाय मरकाम (35 वर्ष) निवासी बड़े घोटपानी, सदाराम ओटी पिता स्वर्गीय नकुल राम ओटी (43 वर्ष) निवासी घोटपानी सभी छुरा थाना क्षेत्र के है। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी छुरा दिलीप मेश्राम, जयप्रकाश मिश्रा, गिरधारी लाल ध्रुव, कृष्ण यादव, लैनदास रत्नाकर, अखिलेश वैष्णव, राजकुमार मरकाम के साथ साइबर टीम से एएसआई मनीष वर्मा, अंगद राव, सतीश गिरी, देवेंद्र सोनवानी, गंगाधर सिन्हा, कृतेश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: पुलिस की पकड़ में आया हीरा तस्कर, 47 नग हीरा के साथ गिरफ्तार, कीमत जान चौक जाएंगे आप…

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन