अभनपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवकों ने गाय को मारी टक्कर, दोस्त को छोड़ने राजिम आ रहे थे युवक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अभनपुर-झांकी के बीच स्थित धर्मकांटा के पास हुआ। स्कूटी सवार तीन युवक एक गाय से टकराकर गिर गए। हादसे में गाय की मौत हो गई। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, तीन युवक रायपुर भारत माता चौक से राजिम आ रहे थे। बताया जा रहा है कि युवकों में से एक राजिम इलाके का रहने वाला है। उसके दोस्त उसे छोड़ने स्कूटी से राजिम आ रहे थे। अभनपुर पहुंचने से पहले धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर एक गाय से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक दूर जा गिरे। स्कूटी के परखच्चे हो गए। इस हादसे में गाय की मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घायल युवकों को अभनपुर सीएचसी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को रायपुर रेफर कर दिया गया। युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, नहीं हुई पहचान