भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकराई, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, एक बाइक में चार युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे। मोड़ के पास बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे बिजली पोल से जा टकराया। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। घटना महासमुंद जिले के सरायपाली का है।
जानकारी के अनुसार बेलमुंडी निवासी किशन भोई (20), अनीश बांक (20), मनीष बांक (22) और गोपाल प्रधान (22) एक बाइक में सवार होकर सरायपाली के आउटर से शहर की ओर आ रहे थे। दोपहर दोपहर करीब 3.30 बजे शीतला मंदिर के पास अंधा मोड़ होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि अनिश और किशन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष और गोपाल घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद फौरन रायपुर रेफर किया गया, इस बीच मनीष ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। गोपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक हादसा: कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत तीन माह के बच्चे की मौत