सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत: गुस्साए ग्रामीणों ने NH पर शव रखकर किया चक्काजाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया। इस दौरान हजारों वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 6 घंटे बाद 1-1 लाख रुपए मुआवजे देने की बात पर प्रदर्शन खत्म हुआ। घटना बसना थाना क्षेत्र का है।
ईलाज के दौरान तीन युवकों की मौत
जानकारी के अनुसार बसना क्षेत्र के छुईपाली टोल प्लाजा के पास रात करीब साढ़े आठ बजे गिधली के रहने वाले दुखनासन बारीक, प्रशांत बारीक और बानीपाली का रहना वाला मुकेश साहू एक बाइक पर सवार होकर सरायपाली से बसना आ रहे थे। इस दौरान एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।
तीनों की मौत से आक्रोशित परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर 12 बजे नेशनल हाइवे पर शव लेकर धरने पर बैठ गये। ग्रामीण पहले 20 से 25 लाख मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस बीच जब अफसरों ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार देने की बात कही तो ग्रामीण भड़क उठे और मौके से अफसरों को भगा दिया।
मांगें पूरी होने के बाद प्रदर्शन खत्म
करीब 6 घंटे के बाद बीएससीपीएल की ओर से मृतक के परिजनों को 1-1 लाख रुपए दिया गया। इसके साथ ही बीएससीपीएल इंश्योरेंस क्लेम करने में वकील का खर्च भी कंपनी उठाएगी। साथ ही मृतक के परिवार के सदस्य को अगर नौकरी करना चाहेंगे तो कंपनी नौकरी भी देगी। इन मांगों को मानने के बाद परिजन शव लेकर अपने घर को लौटे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ