रायपुर मे IND VS AUS मैच के लिए टिकट बुकिंग शुरू,यहाँ से लेना होगा टिकट, इन्हे मिलेगी सबसे सस्ती
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)रायपुर :- नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण स्टेडियम में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच के लिए तैयारीयां शुरु हो गई है। मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री आज 24 नवंबर को 11 बजे से शुरु हो चुकी है । साथ ही इस मैच के लिए शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को सजाने संवारने का काम भी शुरु हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने मैच के लिए टिकट के दाम तय कर दिए हैं।
मैच को लेकर जानकारी साझा करते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया कि 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री paytm के माध्यम से होगी। इंडोर स्टेडियम में 6 काउंटर खोले जाएंगे जहां से दर्शक पेमेंट प्रूफ दिखा कर टिकट ले सकेंगे । टिकट की कीमत 25 हजार कारपोरेट बॉक्स, प्लेटिनम 20 हजार गोल्ड 15 हजार और सिल्वर 12 हजार होगा।
स्टूडेंट को मिलेगी सस्ती
आपको बता दे कि (IND VS AUS ) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो चुकी है , जिसमें पांच मैच खेले जाएंगे। इस मुकाबले का एक मैच नागपुर में होना था । लेकिन कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
इस मैच की सबसे सस्ती टिकट स्टूडेंट को केवल 1000 रुपए मे मिलेगी । इसके बाद सीधे अपर स्टैंड 3500 रुपए की दर रखी गई है । लोअर स्टैंड मे क्रमशः 7500, 5000, 4000 , सिल्वर 10000 , गोल्ड 12500 , प्लेटनियम 15000 और कॉरपोरेट बॉक्स मे टिकट की कीमत 25000 रखी गई है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
BREAKING T20 IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, इन्हे मिली जगह