शासकीय हरिहर स्कूल के छात्रों ने किया इंटर्नशिप : मीडिया और कृषि में लिया प्रशिक्षण

नगरपालिका सीएमओ ने प्रमाणपत्र और इंटर्नशिप राशि देकर बच्चों को किया सम्मनित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नगर के शासकीय हरिहर स्कूल के कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्रों ने मीडिया एवं कृषि प्रशिक्षण का 10 दिवसीय इंटर्नशिप सफलतापूर्वक संपन्न किया। छात्रों को नगरपालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा द्वारा इंटर्नशिप प्रमाणपत्र तथा राशि देकर सम्मानित किया गया। मीडिया, कृषि के 75 छात्रों को 95 हजार 500 रुपए की स्टायफंड राशि प्रदान की गई। इस दौरान छात्रों ने अपना अनुभव भी अतिथियों के समक्ष साझा किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए शिक्षा में व्यवसायिक शिक्षा के प्रशिक्षण के महत्व बताया। शाला में संचालित मीडिया विषय के संबंध में छात्रों को देश का चौथा स्तंभ होने की जानकारी दी। कृषि छात्रों को कृषि जीवन का आधार बताया। अतिथि मिश्रा ने मीडिया छात्रों के प्रशिक्षण के लिए खरीदे डीएसएलआर कैमरा से फोटो लेकर उद्घाटन किया। इसके माध्यम से अब छात्र कैमरे का प्रशिक्षण ले सकेंगे।

कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य संध्या शर्मा द्वारा अतिथियों के समक्ष शाला का प्रतिवेदन पढ़ा गया। व्यवसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा तथा सोनू राम साहू द्वारा शाला में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के प्रशिक्षण तथा छात्रों के रोजगार की जानकारी दी गई। पीटीआई एसएन देवांगन द्वारा आए अतिथियों का आभार किया गया। इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार भी छात्रों के मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इंटर्नशिप में सीखे फोटोग्राफी, कृषि के गुर

10 दिवसीय इंटर्नशिप के दौरान मीडिया के छात्रों ने फोटो स्टूडियों में फोटोग्राफी, फोटोशॉप, विडियो एडिटिंग तथा फोटोकॉपी की दुकान में फोटोकॉपी, प्रिंट निकालना आदि प्रशिक्षण लिए। वही कृषि के छात्रों ने नर्सरी में आधुनिक तकनीक खाद से फल, फूल दार पौधे बनाने का प्रशिक्षण लिया। हरिहर शाला में व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के चयनित छात्रों को मीडिया तथा कृषि विषय में प्रशिक्षण दिया जाता है। भविष्य में संबंधित विषय में रोजगार के उद्देश्य से कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्रों को 10 दिवसीय इंटर्नशिप करवाया जाता है। जिसके लिए प्रमाणपत्र सहित प्रति छात्र 1300 रुपए की राशि छात्रों को दी जाती है।

ये रहे उपस्थित

इंटर्नशिप प्रमाणपत्र, स्टायफंड राशि के वितरण के दौरान शाला की प्राचार्य संध्या शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता महेशराम नेताम, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया, संकुल समन्वयक विनोद साहनी, ओपन के केंद्राध्यक्ष डीके देवांगन, दीनबंधु साहू, अर्चना रणसिंह, पत्रकारगण नीरज शर्मा, मनीष जैन, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, कुलदीप अग्रवाल, प्रवीण साहू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए निर्देश जारी, इस तिथि से कर सकेंगे आवेदन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन