घटारानी में फिर दिखा जंगली भालूः पर्यटक हुए रोमांचित, मोबाइल में बनाया वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दीपावली की छुट्टियों का आनंद लेने सैलानी गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई-घटारानी पहुंच रहे है। शनिवार और रविवार को लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। शनिवार को क्षेत्र में दंतैल हाथी की धमक हो गई, जिसके बाद लोगों को वहां से जल्दी बाहर निकाला गया, ताकि कोई दुर्घटना न हो। वहीं रविवार को भी घटारानी में अचानक भालू आ पहुंचा।
रविवार को पिकनिक का मजा लेने गए पर्यटकों को अचानक भालू देखने से उनका आनंद दोगुना हो गया। लोग काफी रोमांचित हो गए। कुछ लोगों ने भालू का वीडियो भी बना लिया। भालू को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भालू आने की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को जंगल की ओर खदेड़ा गया।
बता दें कि जंगली भालू पिछले वर्षों से घटारानी मंदिर में पहुंच रहे हैं और दुकानों में रखे प्रसाद एवं तेल शक्कर को चट कर जाते हैं। वे गांवों में घुसकर घर में रखे घरेलू समान शक्कर, घी, तेल, खाने के समान को नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे भालुओं द्वारा अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। ये भालू आसपास के गांव फुलझर-घटारानी, मुरमुरा, जमाही में रात के समय अचानक प्रवेश करते हैं।

पिछले 5 सालों में इस क्षेत्र के जंगली जानवरों की संख्या में वृद्धि हुई है। तेंदुए, भालु, हिरण, जंगली सुअर, नील गाय, लकरबघ्घा, मयूर, जंगली हाथी को अक्सर घटारानी के जंगलों में विचरण करते हुए देखा गया है। अभी शारदीय नवरात्रि पर्व में तेंदुए को शाम 6 बजे सड़कों पर विचरण करते हुए देखा गया था। जंगली हाथी और भालु के विचरण से गांवों में दहशत का माहौल बना रहता है।
अंधाधुंध वनो की कटाई चिंता का विषय
अंधाधुंध वनो की कटाई और जंगलों में खाने की कमी के चलते खाने की तलाश में जंगली जानवर गांवों की ओर प्रवेश कर रहे। इनके जिम्मेदार हम स्वयं है। कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए इनका घर उजाड़ा जा रहा है। साथ ही पर्यावरण के लिए असंतुलन भी बना रहा। जो विनाश का कारण बनता है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi