जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबने से मौत, गांव में पसरा मातम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इन दिनों खेती-किसानी का काम जोरों पर है। कहीं बोवनी का काम चल रहा है तो कहीं खेतों की जुताई हो रही है। ग्राम चिटौद में किसान के खेत में जुताई के काम के दौरान ट्रैक्टर फंस गया। सोरिद (धमतरी) निवासी चालक तोरण नेताम उसे बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में दूसरे ट्रैक्टर की व्यवस्था की और फंसे ट्रैक्टर को बांधकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक चालक की दबने से मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुर भेज दिया। पुलिस के अनुसार खेत में ट्रैक्टर फंसने के बाद चालक ने टायर में लकड़ी का डंडा डालकर वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान उसने लापरवाही से ट्रैक्टर की गति बढ़ा दी। जिससे ट्रैक्टर अचानक रुककर पलट गया और चालक उसके नीचे फंस गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत जोतकर घर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम

Related Articles

Back to top button