यातायात उल्लंघन करने वालों का कटेगा ऑनलाइन चालान, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम सहित गरियाबंद जिले में अब यातायात पुलिस ने ई-चालान की शुरूवात कर दी है। अब यातायात उल्लंघन करने वालों का सीधा ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है। ऑनलाइन चालानी कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस गरियाबंद और राजिम थाना को एक एक नग POS Machine वितरण किया गया है।

गरियाबंद जिले में अब यातायात उल्लंघन करने वालों का ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है। यातायात उल्लंघन पर किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खाते से पैसे की वसूली की जाएगी। वर्तमान में यातायात पुलिस, थाना गरियाबंद एवं थाना राजिम को एक-एक नग POS Machine वितरण किया गया है। मशीन वितरण कर चालानी शुरू कर दी गई है।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए गरियाबंद पुलिस का सहयोग करें। ई-चालान की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर जुर्माना के साथ साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कभी कार्यवाही की जाएगी।

समझाइश देकर लिखवाया जा रहा नंबर

राजिम थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात उल्लंघन करने वाले 7 लोगों पर अलग अलग धाराओं में ई चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही बिना नंबर प्लेट के चल रहे गाड़ियों पर कार्यवाही हेतु आभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बिना नंबर के चल रहे वाहन चालकों को रोककर समझाइश देते हुए मौके पर ही पेंटर उपलब्ध रखते हुए बिना नंबर की गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम-फिंगेश्वर मार्ग में हादसा: बाइक सवार अनियंत्रित होकर गाय से टकराए, गंभीर हालत में दो युवक रायपुर रेफर

Related Articles

Back to top button