ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौके पर मौत, जवान बेटे की मौत से परिवार सदमे में
घटना में नयापारा निवासी अभिषेक वर्मा की मौत, मासूम के सिर से उठा पिता का साया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक घर से काम पर जाने के लिए निकला था। घटना बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नयापारा निवासी अभिषेक वर्मा उर्फ शुभम ड्राइवर (27 वर्ष) का काम करता था। अभिषेक सोमवार की सुबह अपनी बाइक से काम पर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान गुंबर चौक के पास रायपुर तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिषेक की की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव की पहचान कर परिजन को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही मृतक के भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिवार में दो-दो जवान बेटों की मौत से अब दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे पिता अपने बेटे के शव को देख बिलख पड़े। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां भी बेहोश हो गई थी।
मासूम के सिर से उठा पिता का साया
बताया जा रहा है कि मृतक अभिषेक का एक बेटा है, जिसे एक साल पूरा करने में तीन दिन बाकी है। इस हादसे में मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया छीन गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, पिता हुआ घायल