भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा रायपुर रेफर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– NH 30 पर तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना कोंडागांव थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर नारायणपुर से गिट्टी लेकर रायपुर जा रहा था और कार में सवार दो लोग रोशन कोटडिया और शेषमल सुराना कांकेर से कोंडागांव आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने गलत साइड से जाकर कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को किया रायपुर रेफर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कोंडागांव निवासी रोशन कोटडिया के रूप में हुई है, जो युवा व्यवसायी था। गंभीर रूप से घायल शेषमल सुराना को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। कोंडागांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चालक की तलाश की जा रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पत्नी की मौत, 3 बच्चों समेत पति घायल