ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी में सवार दो युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक पर केस दर्ज किया है। घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा के सलखिया निवासी बालकृष्ण पैकरा (30) अपने साथी नान पैकरा (30) के साथ सुबह स्कूटी पर सवार होकर खम्हार से झरन जा रह था। रास्ते में एक मोड़ पर ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक स्कूटी से उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में बालकृष्ण पैकरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नान पैकरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM