ब्रेकिंग: ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, दोनों वाहन में लगी भीषण आग, ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में कोयला लोड ट्रेलर ने जिप्सम से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में फंसे रहा। आग की चपेट में आने से जिंदा जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव का है।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-53 पर पारागांव के पास जिप्सम से लदे ट्रक का टायर फट गया था, जिसकी वजह से ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। ड्राइवर और हेल्पर दोनों उतर गए थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे उड़ीसा से रायपुर की तरफ आ रही कोयले से भरी ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रेलर का केबिन गाड़ी से चिपक गया था। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर निशान सिंह (26) फंसा गया।

बताया जा रहा है कि चालक निशान सिंह निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि जिंदा जल गया। मृतक पंजाब के तरणतारण जिले का रहने वाला था। घटना की सूचना ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो ग्रामीणों की मौत, गुस्साए लोगों ने कर दी पुलिस गाड़ी और एंबुलेंस में तोड़फोड़

Related Articles

Back to top button