नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो ग्रामीणों की मौत, गुस्साए लोगों ने कर दी पुलिस गाड़ी और एंबुलेंस में तोड़फोड़

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस दोनों को सूचना दी, परंतु बहुत देर तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया।
इस दौरान करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी झूमा झटकी की। वहीं पुलिस की स्कार्पियो वाहन में तोड़फोड़ भी हुई है। घटना बड़ी करेली चौकी क्षेत्र का है।
गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों से की झूमाझटकी
जानकारी के अनुसार नवापारा – मगरलोड मार्ग में ग्राम बुड़ेनी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना रात करीब 8 बजे की है। इस हादसे में दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान कांति पटेल और गुहा निषाद के रूप में की गई। दोनों ग्राम चमसूर के रहने वाले थे। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को देने के बाद भी काफी समय तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने से ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी को रोक दिया गया।
पुलिस गाड़ी और एंबुलेंस में तोड़फोड़
वहीं पुलिसकर्मियों के साथ झुमाझटकी भी की। गुस्साए लोगों ने पुलिस की स्कार्पियो वाहन में तोड़ फोड़ कर दी। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागे। कुछ देर बाद जब दो एंबुलेंस पहुंची, तो लोगों ने देरी से आने पर गुस्सा जताते हुए एंबुलेंस चालक से बहसबाजी करते हुए एंबुलेंस वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी, स्थिति की गंभीरता देख चालक तत्काल वहां से निकल गया। हालात की जानकारी मिलते ही धमतरी और गरियाबंद जिले से बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को खदेड़ कर रोड से जाम हटाया।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें घटना स्थल से 2 किमी दूरी पर राजिम कुंभ कल्प मेला लगा हुआ है। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग दूर दराज से पहुंचे थे। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन भी मेले से लौट या पहुंच रहा होगा, इस दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ महीने पहले इसी रोड में कुछ ही दूरी पर हादसे में एक युवक की मौत हुई थी। साथ ही दो स्कूटी चालक भी इसी रोड पर गंभीर रूप से घायल हुए थे। रोड पर काफी अंधेरा और तेज रफ्तार गाड़ियां इन हादसों का कारण बन रहा है। ( पढ़ें पूरी खबर )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत