महासमुंद ब्रेकिंग : तीन ट्रकों की जबरदस्त टक्कर के बाद लगी आग, एक ड्राइवर जिंदा जला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले में एनएच-53 पर देर रात तीन ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद तीनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसके कारण एक ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलने मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक ड्राइवर बुरी झुलस गया। हादसा सांकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी के समीप हुई है।
हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर का शव बुरी तरह जल गया। दरअसल, आयल लोडेड ट्रक की वजह से तीनों ट्रकों में आग लग गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button