पूज्य दादा गुरुदेव की श्रद्धांजलि सभा का माँ कौशिल्या धाम में होगा भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण होंगे शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगामी 07 अक्टूबर दिन मंगलवार को श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम स्थित माँ कौशिल्या धाम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। श्री पातेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी के दादा गुरु महामंडलेश्वर श्री रामकृष्ण दास महात्यागी के साकेत गमन उपरांत आगामी 7 अक्टूबर को श्री पातेश्वर धाम में श्रद्धांजलि सभा एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
माँ कौशिल्या धाम के संचालक संतश्री रामबालक दास महात्यागी ने बताया कि आगामी 07 अक्टूबर को आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरणसिंह देव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री बालोद जिला विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद दुर्ग विजय बघेल, सांसद कांकेर भोजराम नाग, सांसद राजनांदगांव संतोष पांडे, विधायक रायपुर पुरंदर मिश्रा, विधायक पंडरिया भावना बोहरा, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, विधायक वैशाली नगर रिकेस सेन सहित हजारों की संख्या में प्रदेश और प्रदेश के बाहर से भी भक्त पहुंचेंगे।
प्रशासन ने पाटेश्वर धाम में की बैठक
मुख्यमंत्री के आगामी 07 अक्टूबर को माँ कौशिल्या धाम ( बड़ा जुंगेरा -डौंडी लोहारा ) में प्रस्तावित आगमन के लिए आवश्यक तैयारी और समन्वय हेतु माँ कौशिल्या धाम बड़ा जुंगेरा में बैठक रखा गया। बैठक में जिला प्रशासन से सीईओ जिला पंचायत, पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी, एसडीओ फारेस्ट, ई.ई पीडब्ल्यूडी, ई.ई पीएमजीएसवाई, ईई ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, ई.ई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ई.ई सिंचाई विभाग, अतिरिक्त संचालक हार्टिकल्चर, असिस्टेंट इंजीनियर क्रेडा, एसी ट्राइबल सभी उपस्थित रहे। संत श्री ने सभी को तैयारियों के लिए निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c