पीएमश्री हरिहर शाला में शहीद दिवस पर अमर शहीदों को दी गई श्रध्दांजली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :– आज 30 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों के सम्मान में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 02 मिनट का मौन रखकर देश की आजादी एवं सम्मान हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद वीर सपूतों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इसी कड़ी में नवापारा क्षेत्र के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में आज शहीद दिवस के अवसर पर ठीक 11 बजे दो मिनट का मौन दिवस आयोजित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इससे पूर्व कक्षा 6 वीं के स्मिथ शर्मा शर्मा ने देशभक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। जिसे संस्था प्राचार्य श्रीमती फाखरा खानम दानी व्दारा सम्मानित भी किया गया।
श्रीमती दानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अमर शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। उनकी शहादत को भूला नहीं जा सकता। आज हमें जो अपने विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली है वह सब उन्हीं शहीदों के कुर्बानी का नतीजा है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6