तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर गिरी महिला को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, डूमरतराई निवासी ओम प्रकाश साहू 8 जुलाई की दोपहर 2:45 बजे अपनी बड़ी माँ हीराबाई साहू के साथ कुरुद की ओर जा रहे थे। तभी देवपुरी के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला उछलकर सड़क पर गिर पड़ी। जिसके बाद ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
सिर कुचलने से मौत
बताया जा रहा है कि ट्रक का पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सड़क पर खून बिखर गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR