दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हाइसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही बाइक सवार गिर पड़ा और ट्रक उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पामगढ़ में शारदा वस्त्रालय के सामने बिलासपुर से शिवरीनारायण की ओर जा रहा ट्रक क्र सीजी 12 सी 1295 ने होंडा शाइन क्र. सीजी 10 एव्याई 2437 को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग सहम उठे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा और आगे की जांच की प्रक्रिया शुरू की। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक का पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो जवान युवकों की मौत, 12 साल का बच्चा घायल











