ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पर बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस घटना में महिला का सिर से ट्रक का पहिया गुजर गया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11.30 खुर्सीपार थाना से कुछ ही दूरी स्थित सिग्लन पर बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि मरोदा सेक्टर के इंदिरा चौक निवासी नीलेश अग्रवाल की पत्नी खिलेश्वरी उर्फ छोटी भिलाई-3 अपने मायके गई थी। जिसे लाने के लिए नीलेश गया था। वापस आते समय खुर्सीपार गेट के पास लगे सिग्नल में रुका। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नीलेश बाइक से दूर जा गिरा। वहीं उसकी पत्नी ट्रक के पहिए के सामने आ गई। घटना के बाद ड्राइवर भाग गया।
पति की हालत गंभीर
हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि नीलेश को काफी चोटें आई हैं। उसका पैर फैक्चर हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग रेफर कर दिया गया। वहीं, खिलेश्वरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। खिलेश्वरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार हाइवा ने मासूम को कुचला : बच्चे की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम