नवापारा ब्रेकिंग : 150 क्विंटल चांवल से भरा ट्रक लेकर चोर हुआ फरार, पुलिस ने दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में FCI गोदाम मेन रोड किनारे 300 बोरा चावल से भरी खड़ी ट्रक को चोर चोरी कर ले गए। इसकी सूचना राईस मिलर ने पुलिस को दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना का है।
जानकारी के अनुसार सदर रोड लोहा बाड़ा नवापारा के राइस मिलर अभिषेक अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17.08.2024 को उनके ट्रक चालक ने फोन पर सूचना दिया कि दिनांक 16.08.2024 के प्रातः 11.00 बजे उसने चांवल 300 बोरा 150 क्विंटल से भरी टाटा ट्रक क्रमांक सी जी 07 सी ए 1347 को FCI गोदाम नवापारा मेन रोड किनारे खड़ी कर अपने घर पारागांव चला गया था। दिनांक 17.08.2024 के सुबह आकर ट्रक वाहन को अपने खड़े स्थान पर देखा तो ट्रक वहां नही था। कोई अज्ञात चोर चांवल से भरे ट्रक को चोरी कर फरार हो गया था।
सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को खंगाला गया
शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन शुरू की गई। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोबरा नवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके वाहन चालक से विस्तृत पूछताछ कर टीम द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया।
टीम को इसी दौरान आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई । जिस पर टीम के सदस्यों ने गोबरा नवापारा निवासी दीपेश बांधे एवं उमेश ध्रुव को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई । पुछताक्ष में उनके द्वारा ट्रक वाहन चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर दोनो आरोपियों दीपेश बांधे पिता हेमुराम बांधे उम्र 24 साल निवासी पारागांव वार्ड नं. 03 एवं उमेश ध्रुव पिता इन्दरमन ध्रुव उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 06 शिव चौक पारागांव को गिरफ्तार कर उनके बताए जगह से चोरी किये गए चावल 300 बोरा 150 क्विंटल और ट्रक वाहन सी जी 07 सी ए 1347 जुमला कीमती लगभग 9,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा राइस मिल में धान की चोरी, मुंशी-ड्राइवर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए मामला