भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शुक्रवार भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार बुरी तरह से डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मारी दी। हादसा में 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। इनता जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मामला लालबाग ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से नागपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार CG 08AR 6460 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे के दौरान नागपुर की ओर से आ रही एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद जहां ट्रक पलट गया, वहीं कार के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को डिवाइडर तोड़कर आता देख ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लग सका और टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। इस घटना में कार सवार 2 और ट्रक चालक समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
लालबाग थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि कार सवार दोनों युवक राजनांदगांव के बरगा गांव के निवासी हैं। वहीं ट्रक चालक औरंगाबाद से माल भरकर नागपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था। उन्होंने बताया कि कार में सवार चंदन मंडावी (34 वर्ष) और हेमंत मंडावी (40 वर्ष) दोनों एक ही परिवार के हैं, वहीं ट्रक चालक का नाम विनोद यादव है, जो अस्पताल से बिना बताए कहीं चला गया है। पुलिस ने कार और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है।
सड़क हादसे की अन्य खबरे भी पढ़े