फिंगेश्वर क्षेत्र में पहुंचा दंतैल हाथी छोटू, इन ग्रामों में अलर्ट जारी, नए साल में घटारानी घूमने का मजा हो सकता है खराब

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले से निकलकर एक दंतैल हाथी एक बार फिर गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। बता दें कि यह दंतैल हाथी चंदा दल से भटका हुआ छुटकू हाथी है। चंदा दल में तीन हाथी ME-2, बबलू और छोटू शामिल है। तीन दंतैल हाथी में से छोटू फिंगेश्वर क्षेत्र में पहुंच गया, जो पांडुका परिक्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहा है।

वन विभाग के अनुसार छोटू हाथी मंगलवार रात 8 बजे तक बम्हनी गांव के आसपास विचरण कर रहा है। विभाग ने क्षेत्र के ग्राम बम्हनी, पंक्तियां, केडीआमा, कनेसर के लिए हाईअलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये दंतैल हाथी सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि ग्राम सोरिद के भुंजिया पारा में जितेंद्र पिता काशी नागेश के घर घुस कर धान खाकर आगे जंगल की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

इन ग्रामों के लिए अलर्ट

वन विभाग द्वारा हाथी विचरण क्षेत्र के आसपास गांव में मुनादी कराते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है। वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों को हाई अलर्ट कर सतर्क रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। वहीं वन विभाग ने ग्राम खुड़सा, सिलयारी बाहरा, गनियारी, फुलझर, जोगिडिपा, चरौदा, बहाना काढ़ी, छुईहा, जमाहि, बम्हनी, पंक्तियां, जुनवानी, केडीआमा, फुलझर, खदराहि, मुरमुरा, तैंरेगा, कुम्हारमरा, विजयनगर, खरखरा, राचरडेरा, टोइयामुड़ा, पचपेड़ी, बोडराबंधा, नागझर, पोंड, बरेठिनकोना, कुकदा, समेत दर्जनों गांव में अलर्ट जारी किया है।

घटारानी घुमना पड़ सकता है फीका

छोटू हाथी केडीआमा, कनेसर की ओर जा सकता है, जिसे लेकर वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया गया। बता दें कि घटारानी पर्यटन स्थल केड़ीआमा के पास ही है। लिहाजा नये साल पर घूमने जाने वाले लोगों के लिए ये एक बुरी खबर भी है। कल नये साल पर सैंकड़ों लोग पिकनिक का आनंद लेने और माता के दर्शन के लिए घटारानी, झरझरा इत्यादि प्राकृतिक स्थलों में पहुंचते है। ऐसे में हाथी के उस रास्ते पर रहने से पर्यटकों का मजा खराब हो सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

पोटाश बम से घायल बेबी हाथी अघन की हुई मौत, 28 हाथियों के दल ने भी छोड़ दिया था साथ

Related Articles

Back to top button