गरियाबंद ब्रेकिंग: दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले, 6 बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बनलोहार (सोरिद) गांव निवासी तेजाराम कुमार (22 वर्ष) ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 64(1), 4, 6 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
छह बच्चों का पिता बना दरिंदा
दूसरे मामले में 6 बच्चों के पिता ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। पीपरछेड़ी निवासी राजू कुमार (25 वर्ष) ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64, 65(1) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है
छुरा थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उन्हें काउंसलिंग के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम से जोड़ा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में अपराध की गंभीरता को देखते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जा रही है। एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में दे दिया गया है। दूसरे को जेल भेजने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
ज्ञात हो कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छुरा थाने की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बहुत ही कम समय में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रहा था आरोपी