दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत: ढाई साल के मासूम की मौत, नाबालिग चला रहे थे बाइक, दादा के साथ था मासूम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिजना निवासी पूर्णचंद सिदार अपने ढाई साल के पोते अंशु सिदार को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कुछ काम के लिए खुरुशलेंगा की ओर जा रहा था। वे गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि खुरुशलेंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार नाबालिग ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना से अंशु सिदार के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी। वहीं उसके दादा पूर्णचंद और नाबालिग दोनों को भी गंभीर चोटें आई है।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को इलाज के लिए तमनार स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। रायगढ़ ले जाते समय अंशु ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, युवक की मौत