राजिम ब्रेकिंग: दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक की दर्दनाक मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक घायल हुआ है। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना राजिम थाना क्षेत्र के बकली के पास की है।
जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम पितईबंद और बकली के बीच स्थित बिजली ऑफिस के पास पल्सर सीजी 04 एलजी 3234 और स्पलेंडर बाइक सीजी 04 डीडी 6389 की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पल्सर बाइक चालक शिवकुमार मलहोत्रा की मौत को गई। वहीं स्पलेंडर चालक घायल हो गया। शिवकुमार के बेटे संजय मल्होत्रा ने बताया कि उसके पिता शिवकुमार अपने पल्सर बाइक से सोमवार को राजिम सामान खरीदने आया था। शाम करीब 6.30 बजे शिवकुमार राजिम से अपने घर लौट रहा था।
इस दौरान ग्राम पितईबंद और बकली के बीच यह हादसा हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने राजिम पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दोनों बाइक सवार को राजिम सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत, हादसे के बाद आपस में टकराई दो बाइक