दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो बच्चे के पिता की मौत, एक दिन पहले मनाया था बच्चे का जन्मदिन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी मोटर साइकिल में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का पैर फ्रैक्चर हो गया है। घायलों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। घटना बालोद जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिवनी हनुमान मंदिर के पास दो बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में जामगांव (बी) निवासी गजेंद्र कुमार साहू (30) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गजेंद्र साहू किराना दुकान चलाता था। अपने दुकान के सामान खरीदने बुधवार को बालोद गया था। सामान खरीदकर वापिस घर जाने के लिए निकला था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।
घटना में दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद मोटर साइकिल सवार लोग 5-10 फीट उछलकर दूर गिर गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक गजेंद्र साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
एक दिन पहले ही मनाया था बच्चे का पहला जन्मदिन

बताया जा रहा है कि गजेंद्र ने एक दिन पहले ही अपने बच्चे गुलशन का पहला जन्मदिन मनाया था। घटना के बाद बच्चे की जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं गजेंद्र की मौत के बाद दो बच्चों से पिता का साया भी छूट गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: रेत से भरी हाइवा की चपेट में आया स्कूटी सवार, दो भाई गंभीर रूप से घायल