दो बाइक आमने-सामने टकराईं: एक की मौत, दो महिलाओं समेत चार घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें एक मृतक की पत्नी की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। घटना कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के संबलपुर के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं। एक बाइक पर दंपती सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लोग एक बुजुर्ग, एक महिला और एक युवक भी घायल हो गए। हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR