दो परिवार में खूनी संघर्ष, दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जमीन को लेकर दो परिवार में जबरदस्त विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दो सगे भाईयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बस्तर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन को लेकर दो परिवार में होता था विवाद

बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इरिकपाल में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है। मंगलवार को भी जमीन को लेकर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोग योगेश के घर पहुंच गए और मारपीट करते हुए घर वालों पर हमला कर दिया। इस दौरान योगेश और चंद्रशेखर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया। जिसे देखते हुए गांव के पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि 5-6 आरोपीयों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, वारदात के बाद हत्यारे ने लगाई फांसी, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह..

 

 

Related Articles

Back to top button