नवापारा सीएमओ की बड़ी कार्रवाई: कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, नवापारा के इतिहास में पहली कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा ने अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाही की है, जहां दो ठेकेदारों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इन ठेकेदारों के विरुद्ध कार्य में लापरवाही, गुणवत्ताहीन कार्य, समय-सीमा पर कार्य पूर्ण नहीं करने का आरोप है। इन दोनों ठेकेदारों के अमानत राशि को भी राजसात की गई। बता दें कि नवापारा के इतिहास में यह पहली और बड़ी कार्रवाई हुई है।
2 ठेकेदार एक वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इन ठेकेदारों को एक वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है।
बागबाहरा के मेसर्स बालकृष्ण अग्रवाल को शीतलापारा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य हेतु कार्यादेश जारी किया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई और समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। वार्डवासियों के बार बार शिकायत करने, जनप्रतिनिधियों की आपत्ति की कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है तथा आए दिन काम रुका रहता है। कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण अभाव है। पूर्व के किए हुए काम को अपना बताना जांच में सभी शिकायतों की पुष्टि होने के पश्चात ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गई।इ
इसी तरह रायपुर के मेसर्स स्वर्ण सागर को गोपाल गौशाला के पास महात्मा गांधी चौक पर जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य हेतु कार्यादेश जारी किया गया था, परंतु इस ठेकेदार द्वारा प्रारंभिक कार्य करने के बाद आधा अधूरा छोड़ दिया गया। उक्त स्थल में महात्मा गांधी का आगमन हुआ था इसी स्मृति को अमलीजामा पहनाने चौक का निर्माण प्रस्तावित किया गया।
कार्य रोक जाने के बाद ठेकेदार द्वारा ना ही काम में रुचि नहीं ली गई। ना ही नोटिस का कोई जवाब दिया गया। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। इंजीनियरों ने कई बार निरीक्षण किया। दोनों ठेकेदारों का कार्य में गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद की गई कार्रवाई
दोनों ठेकेदारों के कार्य की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व विभागीय मंत्री को भेजी गई थी। जिसके बाद विभागीय मंत्री एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद दोनों ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करते हुए इनके द्वारा जमा अमानत राशि को राजसात की गई है।
CMO कर रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा
बता दें कि वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है तबसे प्रशासनिक कसावट करने में जुटे हुए हैं। कार्य समय सीमा में हो, आवेदक को बार बार नगर पालिका का चक्कर ना काटना पड़े। वे हर कार्यों पर बारीकी से नजर रखें हुए है तथा समय-समय पर निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हैं। उन्होंने निर्माण कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नगर में चल रहे सभी निर्माण कार्य समय-सीमा तक पूरा कर लेवें। कार्य में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता पर विशेष फोकस रखते हुए सफाई कर्मचारियों को आपस में बेहतर तालमेल बना कार्य करने प्रेरित भी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU