हरिहर शाला में दो दिवसीय लईका मड़ई संम्पन्न, लगभग 300 प्रतिभावान छात्र पुरस्कृत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में दो दिवसीय लईका मड़ई के व्दितीय दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्जीक्यूटिव इंजिनियर शिव गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पीडब्ल्यूडी के इंजिनियर ऋषि सेन सहित संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी, सेवानिवृत्त व्याख्याता एलएन बांसवार, एसआर सोन, शाला प्रबंधन समिति के प्रदीप मिश्रा, डॅा. रमेश सोनसायटी, एलआर साहू, महेशराम नेताम, अशोक साहू, श्रीमती माया सोनी मंचस्थ थे।
सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि शिव गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि ऋषि सेन को स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीगुप्ता ने कहा कि आज मुझे उन दिनों की याद आ रही है जब मैं इसी स्कूल में अध्ययन करता था। वर्ष 1996 में मैने इस संस्था से हायर सेकेण्डरी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
मेरा सौभाग्य है कि आज मैं यहाँ आपके सामने मंच पर उपस्थित हूं। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेकर विद्यालय सहित नगर का नाम रौशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी माता सरस्वती को अपना आदर्श बनाएं, जिससे लक्ष्मी माता अपने आप आ जाएंगी और इसी रास्ते से ही आगे बढ़ा जा सकता है। शिक्षक भगवान होता है उनके निर्देशों का हर विद्यार्थी को पालन करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि श्रीसेन ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में सभी छात्रों को समान अवसर मिलता है, जरूरत है अवसर का लाभ लेने की। आप सभी को इस अवसर का लाभ लेना चाहिए। आप लोगों को पढ़ाई के साथ विभिन्न गतिविधियों का भी लाभ लेना चाहिए।
होनहार छात्र-छात्रा हुए पुरस्कृत
प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्था प्राचार्य श्रीमती दानी ने नगर के दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे दानदाताओं के बदौलत ही विद्यालय की व्यवस्था में सुधार हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों की मेहनत के कारण आज विद्यालय के बच्चे ब्लाक, जिले ही नहीं अपितु राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय सहित नगर का नाम रोशन कर रहे हैं।
संस्था प्राचार्य श्रीमती दानी ने बताया कि सभी गतिविधियों मे आगे रहने वाले विद्यालय के 200 से ज्यादा होनहार छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हिन्दी इंग्लिस मीडियम मिलाकर 25 छात्रों को स्टूडेंट ऑफ द इयर से पुरस्कृत किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
पीएमश्री हरिहर शाला में लईका मड़ई का आयोजन, सांकृतिक कार्यक्रम और आनंद मेले की रही धूम