ट्रक और कार के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, दो दोस्तों की जिंदा जलने से मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जिससे कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर पलट गई जिससे कार चालक कार के अंदर ही फंस गए। घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी दो दोस्त शिवम सिंह उम्र 25 वर्ष और एक पेट्रोल पंप के संचालक विकास भगत उम्र 26 वर्ष पंप के किसी कार्य से कार से कोरबा इंडियन ऑयल के डिपो गए हुए थे। दोपहर में दोनों वापस आ रहे थे। इसी दौरान लमना के पास उनकी कार ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे बढ़ी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
हादसे के बाद कार सड़क से नीचे उतर गई तभी ट्रक भी कार के ऊपर ही आकर पलट गया। घटना के बाद वाहन का फ्यूल टैंक फट गया, जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। कार में सवार दोनो युवक जलती हुई कार में फंस गए और दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने डायल-112 और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेल की वजह से आग और भड़कने लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग कर कार में से युवकों के शव को निकाला गया। शव पूरी तरह जल चुके थे। वहीं गंभीर रूप से घायल ट्रक के चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
घर में लगी भीषण आग, मासूम सहित 3 लोगों की जलकर मौत, पुलिस जुटी जांच में