अंडर गारमेंट में छिपाया था इलेक्ट्रानिक डिवाइस, इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल करते दो युवतियां पकड़ी गई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पीडब्ल्यूडी (PWD) इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान नकल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक अभ्यर्थी की तलाशी लेने पर एक हाईटेक डिवाइस मिली। बताया गया कि लड़की ने इसे अपने अंडरगारमेंट में छिपा रखा था। पुलिस ने इस मामले में दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। लड़कियों के पास से 7 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं। केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग (PWD) में जूनियर इंजीनियर के 113 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को 17 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली गई। इस दौरान परीक्षा केंद्र संख्या 1309 शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते जशपुर की युवती अन्नू सूर्या को गिरफ्तार किया गया।
अंडर गारमेंट में छिपाया था इलेक्ट्रानिक डिवाइस
छात्रा ने अपने अंडर गारमेंट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपा कर रखा था। इसके ऊपर टीशर्ट फिर डार्क टीशर्ट पहन रखी थी। इस टीशर्ट में माइक्रो कैमरा लगा था। इस कैमरे से वह बाहर खड़ी युवती को प्रश्नपत्र दिखा रही थी। वहीं बाहर बैठी जशपुर की ही युवती अनुराधा बाई वाकी-टॉकी से उत्तर बता रही थी। बताया जा रहा है कि युवती वर्तमान में जशपुर में रहती हैं। जिस ऑटो से यह नकल चल रहा था। उसके ड्राइवर ने अपने दोस्त NSUI के प्रदेश महासचिव विकास को जानकारी दी। इसके बाद कार ड्राइवर प्रश्नों के उत्तर बता रही युवती को छोड़कर चला गया।
ऑटो चालक के माध्यम से पकड़ी गई युवतियां
युवती ने 800 रुपए में ऑटो बुक किया और उसमें बैठकर उत्तर बताने लगी। 20 मिनट तक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने निगरानी की। इसके बाद वहां पहुंचकर युवती को पकड़ा। इस दौरान युवती के पास से टैबलेट, माइक्रो डिवाइस, कैमरा, वाकी-टॉकी सहित अन्य चीजें मिलीं। इन डिवाइस को लेकर कार्यकर्ता केंद्र के अंदर गए। वहां तैनात पुलिस और केंद्राध्यक्ष को जानकारी दी। इसके बाद परीक्षा उन्होंने उत्तर लिख रही युवती को पकड़ा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
621 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 14 जुलाई को, इन पदों पर होगी भर्ती