राजिम क्षेत्र के दो आदतन अपराधी जिला बदर, कलेक्टर ने की कार्रवाई, इन जिलों में बिना अनुमति के प्रवेश वर्जित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र के दो आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। दोनों के खिलाफ संपत्ति तथा अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। जिसे देखते हुए गरियाबंद कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार ये अपराधी गरियाबंद तथा समीपवर्ती रायपुर, धमतरी, महासमुंद जिलों की सीमाओं से 3 और 6 माह के लिए बाहर रहेंगे।

जानकारी के अनुसार राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम बकली निवासी मुन्ना कुर्रे पिता स्व. हीराराम कुर्रे एवं ग्राम बरोण्डा निवासी नेतराम घृतलहरे पिता गोविंद घृतलहरे को जिला बदर किया गया है। इस संबंध में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन तैयार कर भेजा था। बताया जा रहा है कि मुन्ना कुर्रे एवं नेतराम घृतलहरे दोनो आदतन अपराधी है। दोनों अपराधियों के खिलाफ राजिम थाना में चोरी, हत्या के प्रयास, अवैध शस्त्र, मारपीट, जान से मारने की धमकी, महिलाओं के विरूद्ध लज्जा भंग के साथ कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि मुन्ना कुर्रे एवं नेतराम घृतलहरे के आचरण में सुधार लाने हेतु अनेक बार अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष इस्तगासा तैयार कर पेश किए, परंतु दोनों के आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा था। जिस पर सहमत होते हुए कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले की लोक शांति को बनाए रखने के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है।

नेतराम घृतलहरे एवं मुन्ना कुर्रे

आदेश के अनुसार 15 जुलाई 2024 से मुन्ना कुर्रे को 03 माह और नेतराम घृतलहरे को 06 माह तक गरियाबंद, रायपुर, धमतरी, महासमुंद जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने एवं पुनः सीमाओं में बिना समक्ष न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने हेतु निर्देश दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: हत्या के आरोपी ने स्कूटी चोरी कर नदी की रेत में दबाया, 12 साल की सजा काट कर लौटा आरोपी ने की बाइक चोरी

Related Articles

Back to top button