पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत, आक्रोशित लोगों ने कई घंटों तक किया चक्काजाम, मौसी के घर जन्मदिन मनाने आए थे मासूम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां दो मासूमों की जान पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। दोनों बच्चे मौसेरे भाई थे। ये दोनों बच्चे अपनी मौसी के बेटे के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे थे लेकिन जन्मदिन का यह उत्सव मातम में बदल गया। इस घटना में बिल्डर की लापरवाही सामने आई है। जिसके कारण आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के हीरापुर सरकारी स्कूल के पास दो बच्चे सत्यम 8 वर्ष और आलोक 7 वर्ष खेलते-खेलते सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। गड्ढे की गहराई ज्यादा होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना कल रविवार दोपहर लगभग 3:00 बजे की है देर शाम जब बच्चे घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जब दोनों बच्चे के चप्पल गड्ढे के पास पड़े हुए मिले तो आसपास मौजूद लोगों ने गड्ढे में छानबीन की, तब लोगों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
बताया जा रहा है कि यह गड्ढा एक प्राइवेट बिल्डर ने खुदवाया था, लेकिन उस गड्ढे को वापस नहीं भरा गया। जिसके चलते उसमें बारिश का पानी भर गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हीरापुर -जरवाय रोड पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि खुले गड्ढे की शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगभग 3 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। इसके चलते रिंग रोड 3 किलोमीटर से भी लंबा जाम लग गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी तब जाकर लोग शांत हुए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











