करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत, खेत में दवा छिड़काव के दौरान हुआ हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों किसान अपने-अपने खेत में दवा छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम रेंगलपाली निवासी सीताराम सिदार (40) और सुभाष निषाद (55) शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने-अपने खेत में दवा छिड़काव कर रहे थे। वहां लगे बोर पंप का तार टूटा था। जिसकी चपेट में आने से सीताराम आकर गिर गया। इस दौरान बगल के खेत में काम कर रहे सुभाष देखकर बचाने पहुंचा, तो वो भी करंट तार की चपेट में आ गया। जब आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो तत्काल दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले में जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

करंट की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत, गर्भस्थ शिशु ने भी गंवाई जान

Related Articles

Back to top button