दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, महिला समेत दो लोगों की मौत, दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे थे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि दोनों दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। तभी रिंग रोड के पास यह हादसा हो गया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बाइक में चालक युवक सहित 2 महिलाएं सवार होकर गोगांव रिंग रोड से टाटीबंध की तरफ जा रहे थे। वे झाबक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे, कि एक तेज रफ्तार ट्रक MH 46 BB 3206 के चालक ने उनकी बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एम्स अस्पताल भेजा गया।

इलाज के दौरान मौत

घटना में बाइक चालक अमिलाल ट्रक के चक्का में फंसा हुआ था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला लक्ष्मी बाई वर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक महिला मालती बाई लोधी को हल्की चोट आई है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। वहीं गुस्साए लोगों ने देर तक हंगामा किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

सड़क हादसे में दो की मौत, मां के साथ तीजा जा रही 7 साल की बच्ची को टैंकर ने कुलचा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Related Articles

Back to top button