अवैध धान ले जा रहे दो पिकअप वाहन जब्त, नहीं दिखा पाए वैध दस्तावेज, गरियाबंद पुलिस ने की कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक नवंम्बर से प्रदेश भर में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू हो चुकी है। किसानों से धान खरीदी के साथ ही धान का अवैध भंडारण और परिवहन भी हो रहा है। वहीं, अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शासन के मंशानुसार प्रदेश के किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए जिले के पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उडीसा राज्य से थाना छुरा सीमा से लगे ग्रामों में अवैध धान परिवहन की सूचना पुलिस को मिली । इस पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया। उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम नवाडीह में दीगर प्रांत उडीसा की ओर से आ रहे पिकअप वाहनों CG 23 M 4453 एवं CG 23 F 6701 को पुलिस टीम के द्वारा रोककर चेकिंग करने पर धान भरा हुआ पाया गया।
नहीं दिखा पाए वैध दस्तावेज
वाहन चालक से पूछताछ करने पर पिकअप वाहन चालकों ने अपना नाम दुर्जन सोरी उम्र 24 वर्ष साकिन पटपरपाली थाना छुरा जिला गरियाबंद एवं पुरुषोत्तम मरकाम पिता शिव सिंह उम्र 27 साल निवासी विजयनगर का रहने वाला बताया। दूसरा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 23 एफ 6701 एवं सी.जी. 23 एम 4453 में लोड 60-60 बोरी धान को ग्राम गिधनीपानी (उडीसा) से लाना बताया तथा उक्त धान का स्वामी रवि गोस्वामी पिता सुरेन्द्र गोस्वामी उम्र 28 निवासी कोसमी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० का होना बताया गया।
उक्त धान के संबंध में वाहन चालकों से दस्तावेज पेश करने कहा गया । मौके पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होने पर समक्ष गवाहन पंचनामा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में प्रआर० 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी, आर. 441 डिगेश्वर साहू, आर0 580 रिजवान कुरैशी, व आर0 367 ओम प्रकाश भारती की सराहनीय भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
IED ब्लास्ट में ITBP के शहीद जवान को पुलिस लाइन गरियाबंद मे अश्रुपूर्ण नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि