गरियाबंद ब्रेकिंग: बहन को तीजा लाने जा रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार, दोनों की दर्दनाक मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर बहन को तीजा लाने जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार नगरी के रहने वाले गजेंद्र ध्रुव और दयालु ध्रुव बाइक में सवार होकर बहन को तीजा लाने गरियाबंद जिले के ग्राम कोदो हरदी जा रहे थे। इस दौरान गांव के पहले तिहारा मोड़ के पास मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से एक युवक का चेहरा पूरी तरह क्षतविक्षत हो गया और दूसरे का सर फटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई । टक्कर से बाइक रोड किनारे जाकर गिर गई। अधिक खून निकलने और गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। वहीं अज्ञात वाहन की पतासाजी कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत