दर्दनाक सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलहिया पारा निवासी अंकित केरकेट्टा 22 साल अपने पड़ोसी सुनील केरकेट्टा 30 साल के साथ बाईक से रायगढ़ आ रहा था। तभी रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में स्टार ढाबा के पास ट्रक चालक ने ठोकर मारा। इससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सुनील को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि अंकित केरकेट्टा अनुकंपा नियुक्ति के काम के लिए अपने पड़ोसी युवक के साथ रायगढ़ जा रहा था। अंकित केरकेट्टा के पिता सुभरा पंचायत लैलूंगा के स्कूल में शिक्षक थे। पिता के निधन के पश्चात अंकित अनुकंपा नियुक्ति के लिए दस्तावेज तैयार कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत