अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना बेमेतरा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ढोलिया चारभाठा के पास बाइक सवार तीन युवकों को कवर्धा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि तीनों जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार ताराचंद पिता नारायण साहू (21 वर्ष) व उसके साथी राजकुमार खर्रे, निलेश खरे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने ताराचंद साहू व राजकुमार खरे को मृत घोषित कर दिया।

वहीं निलेश का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया। वहीं अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

यात्री बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, बस का पहिया महिला के सिर पर चढ़ा, मौके पर मौत, पति घायल

Related Articles

Back to top button