अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, दो दोस्त घायल, ट्रेलर और अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही एक बार फिर दो परिवारों पर कहर बनकर टूटी है। अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कोरबा और जांजगीर चांपा जिले का है।
कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 43 वर्षीय पवन कुमार श्रीवास को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। मृतक छिंदपुर का रहने वाला था और हरदीबाजार में एक कपड़ा दुकान में काम करता था। पवन रात में दुकान से घर लौट रहा था, तभी हरदीबाजार थाने से करीब 50 मीटर दूरी पर मोड़ के पास यह हादसा हो गया। लोगों की भीड़ जुटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की तेज आवाजाही के चलते इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से लापरवाही बढ़ती जा रही है।
क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवक को ट्रेलर ने कुचला
जांजगीर-चांपा जिले के हाथनेवरा एनएच-49 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बलदेव गोड (24) के रूप में हुई है। हादसे में उसके दो दोस्तों को मामूली चोटें आई हैं। ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बलदेव अपने दोस्तों योगेश कुमार साहू व हेमचरण पटेल के साथ अकलतरा में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। बाइक योगेश चला रहा था। हाथनेवरा के पास सड़क किनारे लापरवाही से खड़े ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बलदेव को कुचल दिया।
क्षत-विक्षत हुआ शव
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक पर मामला दर्ज किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि बलदेव का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है। आरोपी ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर जिले में तीन बड़े हादसे: दो लोगों की मौत, 3 घायल, तेज रफ्तार बना हादसे का कारण











