भतीजे ने चाचा को फावड़े से काट डाला, फिर कुएं में कूदकर दी जान, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही चाचा की फावड़े मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी घर भागा, खून से सना फावड़ा वहीं छोड़ा और फिर पास के पुराने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार जमगहना के जूनापारा में उपेंद्र नारायण बरगाह (56) किराना दुकान चलाते थे। वहीं उनका भतीजा कौशल बरगाह (37) की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उसका इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उपेंद्र नारायण अपनी दुकान के सामने चबूतरे पर बैठे हुए थे।

हत्या के बाद भतीजे ने किया सुसाइड

इसी दौरान कौशल बरगाह हाथ में फावड़ा लेकर वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे उपेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। फावड़े के कई वार से उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। हत्या के बाद कौशल दौड़ते हुए अपने घर गया, जहां उसने खून से सना फावड़ा छोड़ दिया और घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित एक पुराने कुएं में कूद गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी।

आरोपी को है मानसिक बीमारी

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचीं और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कौशल की मानसिक हालत कुछ समय से ठीक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था। उपेंद्र नारायण उसके इलाज में आर्थिक सहयोग भी कर रहे थे। दोनों परिवारों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग : 1 हजार रुपए के लिए युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका शव, दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button