रिश्तों का कत्ल, मामा की डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी भांजा गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मामूली विवाद ने एक रिश्ते को खून में बदल दिया। एक युवक ने अपने ही मामा पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मामा की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भांजा फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पचपेड़ी इलाके के ग्राम ग्राम मनवा निवासी रमेशर पटेल (55 वर्ष) 30 अक्टूबर की शाम घर में अकेले थे। इसी दौरान उनका भांजा अजय पटेल (29 वर्ष) पिता कुंवर पटेल घर पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अजय ने गुस्से में पास में रखे डंडे से रमेशर पर लगातार वार कर दिए। हमले में रमेशर के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। वे मौके पर ही बेहोश हो गए।
परिजनों ने उन्हें तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया। सिम्स में करीब आठ दिन इलाज चलने के बाद रमेशर की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, घटना के बाद से आरोपी अजय पटेल फरार हो गया। मामले में पचपेड़ी पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











