अभनपुर ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर में रखवा दिया है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम सातपारा के पास बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। ग्राम थुहा बंगोली निवासी भूपेंद्र कुर्रे और किशोर कुर्रे पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 Ap 8791 में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम सातपारा यादव होटल के पास पहुंचे थे और यह हादसा हो गया।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम  के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन की पता साजी कर रही है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: बाइक चालक ने साइकल सवार को मारी टक्कर, साइकल सवार की गंभीर चोट लगने से मौत

Related Articles

Back to top button