तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवकी की मौके पर दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को खरसिया इलाके में जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम नंगोई निवासी संतोष सारथी (35 वर्ष) किसी फैक्ट्री में कार्यरत था। सुबह लगभग 11 बजे बाइक से देहजरी की ओर जा रहा था। कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संतोष सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना देख आसपास के लोग मौके पर जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, संतोष के सिर और चेहरे से काफी मात्रा में खून बह चुका था, वहीं उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, दो दोस्त घायल, ट्रेलर और अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला











