नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, दो दिन पुरानी बताई जा रही लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह लोगों ने लाश देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सीपत एनटीपीसी के मटेरियल गेट के पास बहने वाली खारंग जलाशय की नहर में बहेरा पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने नहर के भीतर लगभग एक फीट पानी में औंधे मुंह पड़े शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति का मुआयना किया और बिलासपुर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। प्राथमिक जांच में मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। वह जींस और शर्ट पहने हुए था तथा शव करीब एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जांच के दौरान युवक की जेब से कोई दस्तावेज या पहचान संबंधी सामान नहीं मिला। मौके पर मौजूद ग्रामीण भी मृतक को पहचान नहीं कर सके। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है तथा आसपास के क्षेत्रों में युवक की पहचान के संबंध में पतासाजी कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











